लता ने इस अनोखे अंदाज में विराट को भेजी शुभकामनाएं

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (16:48 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं स्वर साम्राज्ञी और भारतरत्न लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाइयां दी हैं।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने अपनी जन्मस्थली पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक का अपने ट्वीट में जिक्र किया और विराट की इस उपलब्धि पर उन्होंने एक गीत में भी शेयर किया। 
 
लता मंगेशकर ने विराट कोहली की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 'नमस्कार, इंदौर में मेरा जन्म हुआ, उसी शहर में विराट कोहली ने डबल सेंचुरी बनाई है। मैं उन्हें बहुत बधाई देती हूं। धन्यवाद!'
मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए समर्पित करते हुए एक गीत भी शेयर किया है। इस गीत के शब्द हैं- 'कदम-कदम पर नक्श है, विजय हमारा लक्ष्य है।' 
 
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म इंदौर शहर के सिख मोहल्ले में 28 सितंबर 1929 को हुआ था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 8 अक्टूबर से खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 211 रन बनाए थे। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख