अमित मिश्रा बने 'मैन ऑफ द मैच' और सीरीज

Webdunia
रविवार, 30 अक्टूबर 2016 (00:30 IST)
विशाखापत्तनम। लेग स्पिनर अमित मिश्रा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में शनिवार को 18 रन पर पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' बन गए।              
मिश्रा को सीरीज में 14.33 के प्रभावशाली औसत से सर्वाधिक 15 विकेट लेने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी मिला। मिश्रा के आखिरी मैच के प्रदर्शन के कारण ही भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। 
            
लेग स्पिनर मिश्रा का 'मैन ऑफ द सीरीज' के लिए रन मशीन विराट कोहली के साथ मुकाबला था जिन्होंने पांच मैचों में एक शतक सहित 358 रन बनाए, लेकिन 33 वर्षीय मिश्रा की बेहतरीन गेंदबाजी ने उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिला दिया। अपना पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मिश्रा ने कहा, यह टीम के लिए बहुत अच्छा है, यदि मैं ऐसा प्रदर्शन करता हूं। टीम ने मुश्किल समय में हमेशा मेरा समर्थन किया है।
          
उन्होंने कहा, शुरुआत में मैं थोड़ा तनाव में था लेकिन कप्तान धोनी ने मुझे शांत रहने और विकेट पर गेंद डालने के लिए  कहा। उनके इसी समर्थन से मैं अच्छी गेंदबाजी कर पाया हूं। पिच में उछाल और स्पिन दोनों था जिसका मुझे फायदा मिला। कोच अनिल कुंबले ने भी मैच से पहले मुझसे अपनी ताकत और फ्लाइट गेंदों पर भरोसा रखने को कहा था।
          
मिश्रा ने अक्षर पटेल की सराहना करते हुए कहा, दूसरे छोर पर युवा गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी कर रहा हो तो यह देश के लिए अच्छा है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसे जारी रखूंगा। इस प्रदर्शन का सारा श्रेय मेरे कोचों, एमएस, कोहली और सभी साथियों को जाता है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में

मैग्नस कार्लसन को जींस पहनना पड़ा भारी, विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से दिखाया बाहर का रास्ता

पंत ने बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को निराश किया, रेड्डी की पारी महानतम में से एक : गावस्कर

नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने बेटे के सपने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के तानों को किया अनसुना

अगला लेख