इमरान ताहिर को वीजा की जगह मिला अपमान...

Webdunia
बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (18:25 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पाकिस्तान में होने वाली आगामी सीरीज के लिए बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में न सिर्फ वीजा देने से इंकार किया गया बल्कि वहां उन्हें अपमानित भी होना पड़ा।
 
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने खुद ही इसका खुलासा सोशल नेटवर्किंग साइट पर किया है। ताहिर विश्व एकादश टीम का हिस्सा हैं जिसे पाकिस्तान में सीमित ओवर सीरीज के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह बर्मिंघम स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में अपने और परिवार के लिए वीजा लेने पहुंचे तो उन्हें वहां अपमानित कर वीजा देने से इंकार कर दिया गया।
 
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच 12, 13 और 15 सितंबर को 3 ट्वंटी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तानी मूल के ताहिर ने इस पूरे घटनाक्रम पर निराशा जताते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार को पाकिस्तानी उच्चायोग से अपमानित करके बाहर भेज दिया गया जब मैं विश्व एकादश में खेलने के लिए वहां वीजा की अपील करने गया था।
 
पाकिस्तान में ही जन्मे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में इस पूरे घटनाक्रम को बताते हुए कहा कि मुझे पाकिस्तानी उच्चायोग में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। मैं वहां अपने और परिवार के लिए वीजा लेने गया था लेकिन वहां मुझे 5 घंटे तक इंतजार कराया गया और इसके बाद वहां के अधिकारियों ने कहा कि अब दूतावास बंद हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त इब्न ए अब्बास के हस्तक्षेप के बाद जाकर हमें वीजा मिल सके। लेकिन पाकिस्तानी मूल का होने के बावजूद एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया। अब्बास को मुझे बचाने के लिए धन्यवाद। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब किंग्स में पोंटिंग की टीम का हिस्सा होंगे हैडिन और जोशी

दिल्ली कैपिटल्स की IPL और WPL टीमों के क्रिकेट संचालन का रोटेशन होगा

ऋषभ पंत के आउट होने पर स्टेडियम में छाया सन्नाटा, गौतम-राहुल का रिएक्शन हुआ Viral

पंत शतक से चूके, भारत ने 6 विकेट गंवाकर 82 रन की बढ़त बनाई

इशान किशन भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार

अगला लेख