धवन और अश्विन ने दूसरे टी-20 में दिलाई जीत

Webdunia
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (23:00 IST)
रांची। शिखर धवन के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के बाद आर. अश्विन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को दूसरे मैच में 69 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से वापसी की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने छ: विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में पुणे में पहला मैच अप्रत्याशित ढंग से जीतने वाली श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
भारत के लिए धवन ने सिर्फ 25 गेंद में 51 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 43 और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 27 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 19 गेंद में 30 रन जोड़े। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने 19वें ओवर में हैट्रिक लगाई। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी और किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी की पहली हैट्रिक है।
 
जवाब में श्रीलंका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और उसके विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे। आर. अश्विन ने पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान (0) को आउट करके उसे अच्छी शुरुआत का मौका नहीं दिया। अगले ओवर में सीकुगे परेरा को आशीष नेहरा ने युवराजसिंह के हाथों लपकवाया।
 
श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांदीमल और चमारा कापूगेदारा को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। चांदीमल ने 30 गेंद में दो चौकों की मदद से 31 रन बनाये जबकि कापूगेदारा ने 27 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन जोड़े। भारत के लिए अश्विन के अलावा आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। 
 
इससे पहले श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये भेजा लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की। पुणे में पहले मैच में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे लेकिन यहां उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिला।
 
पुणे में अपने पदार्पण मैच में कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज कासुन रजीता महंगे साबित हुए। उन्होंने पहली ही गेंद काफी बाहर फेंकी जिस पर रोहित ने चौका जड़ दिया।
 
धवन ने तिसारा परेरा को मिडविकेट पर और अगले ओवर में सचित्रा सेनानायके को स्वीप शॉट खेलकर छक्का लगाया। इसके बाद से उन्होंने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
रोहित ने दूसरे छोर से सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई। भारत के 70 रन बिना किसी नुकसान के बन गए। श्रीलंका को पहली सफलता तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा ने दिलाई जिन्होंने धवन को विकेट के पीछे लपकवाया। धवन ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

अजिंक्य रहाणे के आने के बाद रन गति पर थोड़ा अंकुश लगा। रहाणे ने दासुन शनाका को लगातार चौके लगाकर इस दबाव को तोड़ा। भारत के 13 ओवर में एक विकेट पर 122 रन थे और लग रहा था कि मेजबान 200 के पार तक जाएंगे।
 
चामीरा ने रोहित का रिटर्न कैच लपककर फिर रनगति को रोका। इसके बाद सेनानायके ने कवर में रहाणे को लपकवाया। एमएस धोनी और युवराजसिंह से पहले भेजे गए पांड्या ने अपना काम किया। उन्होंने सेनानायके को लगातार दो छक्के लगाये जबकि रैना ने चामीरा के अगले ओवर में तीन चौके जड़े। परेरा अगर 19वें ओवर में पांड्या, रैना और धोनी के लगातार विकेट नहीं लेते तो भारत का स्कोर 200 के पार जा सकता था। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया