Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lokesh Rahul ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, टी20 सीरीज में बनाए सर्वाधिक रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lokesh Rahul ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, टी20 सीरीज में बनाए सर्वाधिक रन
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (16:52 IST)
माउंट मोंगानुई। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने टी-20 प्रारूप में एक द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series) के 5 मैचों में 224 रन बनाकर विराट के वर्ष 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

भारत की तरफ से अब तक किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, लेकिन अब केएल राहुल ने विराट को पीछे छोड़ दिया है। केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा कुल 224 रन बनाए।

राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 56 रन, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे टी-20 मैच में 39 और पांचवें मुकाबले में 45 रन बनाए हैं। लोकेश राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में 56 की औसत से कुल 224 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 144.51 का रहा।

उन्होंने इस सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए, जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 57 रन रहा। इस सीरीज के दौरान राहुल ने 16 चौके व 10 छक्के लगाए। केएल राहुल से पहले विराट कोहली ने भारत की तरफ से द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 199 रन बनाए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 5-0 से सीरीज पर कब्जा