आकलैंड। श्रेयस अय्यर (58) और लोकेश राहुल (56) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
कोलिन मुनरो और कप्तान केन विलियमसन के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री का पूरा इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। भारत ने 19 ओवर में चार विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली।
मुनरो ने 42 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाये। वहीं विलियमसन ने 26 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली।
रोस टेलर 27 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे। जसप्रीत बुमराह (31 रन देकर एक विकेट) को छोड़कर भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। शार्दुल ठाकुर ने 44 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद शमी ने 53 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला । भारत ने पहले आठ ओवर में ही छह गेंदबाज आजमा लिये।