Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 13 January 2025
webdunia

तीसरे टी 20 मैच में Rohit Sharma ने बतौर ओपनर 10 हजार रन पूरे किए

Advertiesment
हमें फॉलो करें तीसरे टी 20 मैच में Rohit Sharma ने बतौर ओपनर 10 हजार रन पूरे किए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (00:48 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 40 गेंदों पर 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ताज में एक और हीरा जड़ लिया। उन्होंने बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने की। रोहित शर्मा तो कीवी गेंदबाजों पर भूखे शेर की मानिंद टूट पड़े। उन्होंने 23 गेंदों में ही टी-20 में अपना 20वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया। टी-20 इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक था।
रोहित ने लोकेश को साथ लेकर पहले विकेट की भागीदारी में 9 ओवरों में 89 रन जोड़े। इसी स्कोर पर राहुल 27 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित ने दूसरा छोर संभाले रखा। टीम इंडिया का स्कोर जब 92 रन था (10.4 ओवर), तब रोहित 65 रन पर आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
webdunia
पॉवर प्ले के 6ठे ओवर में उन्होंने 26 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट था 162.50। रोहित ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर 10 हजार रन भी पूरे किए।
भारतीय टीम का यह नायाब सलामी बल्लेबाज अब तक 107 टी-20 मैचों की 99 पारियों में 14 बार नाबाद रहकर 138.63 के स्ट्राइक रेट से 2,713 रन बना चुका है।

रोहित शर्मा का टी-20 में उच्चतम स्कोर 118 रन रहा है। वे अब तक 4 शतक और 20 अर्द्धशतक अपने नाम के आगे लिखवा चुके हैं। Photo courtesy BCCI

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Team India विदेशी जमीन पर सीरीज में +3 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम