इंदौर टेस्ट से बाहर रहना निराशाजनक : राहुल

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2016 (23:33 IST)
विशाखापट्‍टनम।  इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट से टीम में वापसी कर रहे प्रतिभाशाली ओपनर लोकेश राहुल ने कहा कि इंदौर टेस्ट में टीम में न होना वाकई निराशाजनक रहा था जब टीम पाकिस्तान को अपदस्थ कर नंबर वन बनी थी।  
राहुल को यहां गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। राहुल ने बुधवार को यहां बीसीसीआई टीवी से बातचीत में इस पर खुशी जता और कहा कि उनके लिए टीम से बाहर गुजारे गए छह सप्ताह बेहद निराशाजनक रहे, हालांकि एक बार फिर से टीम में वापसी से वह उत्साहित हैं।
          
उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में जीत के बाद टीम ने नंबर एक स्थान हासिल किया था लेकिन मैं इस टेस्ट में न खेल पाने से आहत हूं। हालांकि यह बहुत बड़ी बात नहीं थी और अब एक बार टीम में वापसी से मैं बेहद खुश हूं। मुझे टीम में वापसी की पूरी उम्मीद थी और मैंने टीम से बाहर रहने के दौरान खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मैंने खुद को प्रेरित किया और अब मैं फिर से मैदान पर हूं। 
 
राहुल ने कहा, रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ मैंने 76 और 106 रन के स्कोर किए थे और इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। मैंने बेंगलुरु में फिजियो के साथ और जिम में काफी समय व्यतीत किया था और इस समय पूरी तरह से फिट हूं।
 
राहुल ने इंगलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की उम्मीद करते हुए कहा, मैं टीम में वापसी से रोमांचित हूं। मैं फिट हूं और अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैंने रणजी में बल्ले से खूब रन बटोरे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी लय को आगे भी बरकरार रख सकूंगा। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख