गाले टेस्ट के पहले टीम इंडिया को लगा झटका

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2017 (17:52 IST)
नई दिल्ली। चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को बुखार हो गया है और वे 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ गाले में शुरू होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि राहुल को बुखार हो गया है और वे श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बयान के अनुसार कहा गया है कि मेडिकल टीम ने पुष्टि कर दी है कि राहुल को वायरल बुखार हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि राहुल के स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं है और मेडिकल टीम उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति से संतुष्ट है, लेकिन एहतियातन राहुल को आराम करने की सलाह दी गई है और वे 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ गाले में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे।
 
बोर्ड ने बताया कि मेडिकल टीम राहुल की तबीयत को लेकर लगातार जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि राहुल कंधे की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज सीरीज में भी भारत का हिस्सा नहीं थे और ठीक होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, लेकिन बुखार के कारण उनका तीन मैचों की सीरीज के पहले ही टेस्ट से बाहर हो जाना बड़ा झटका है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख