LSGvsSRH लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सातवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद ऋषभ पंत कि हम पहले गेंदबाज़ी करके लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी है। वे चाहे जितना बड़ा स्कोर बनाएं हम उसे हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है। शाहबाज की जगह आवेश एकादश में हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हमारे खिलाड़ी हमेशा सकारात्मक रहना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में आने से पहले आपको पता होता है कि आप क्या साइन कर रहे हैं। 10 या 11 रन प्रति ओवर देना भी किसी दिन मैच जिता सकता है। हम टीम के रूप में मैच जीतना और गेंदबाजी यूनिट में अच्छा करना चाहते हैं।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
सनराइजर्स हैदराबाद एकादश: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।
लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, आवेश ख़ान, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।