Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लियोन ने कोहली, बुमराह के ऑटोग्राफ वाला बल्ला दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए दान किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें nathan lyon donats virat kohli jasprit bumrah autographed bat for noble cause

WD Sports Desk

, शनिवार, 18 जनवरी 2025 (11:00 IST)
आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने भारतीय स्टार विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के हस्ताक्षर वाला बल्ला क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामाजिक प्रभाव साझेदार टावेरनेर्स को दान कर दिया जिसकी नीलामी से मिलने वाली रकम दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के काम आएगी।
 
आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लियोन ने खुद भी तीन बल्लों पर हस्ताक्षर लिए। ये हस्ताक्षर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान लिए गए जो आस्ट्रेलिया ने 3 . 1 से जीती।
 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर लिखा ,‘‘ 2025 राष्ट्रीय क्रिकेट समावेशिता चैम्पियनशिप से पहले दिव्यांग क्रिकेटरों के राष्ट्रीय समावेशी दूत नाथन लियोन ने तीन खास बल्ले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामाजिक प्रभाव साझेदार टावेरनेर्स आस्ट्रेलिया को दान लिए हैं।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ हर बल्ले के बीच में ब्रेल लिपि में स्टिकर लगाया गया है जिस पर लिखा है ‘सभी के लिए खेल। इस पर आस्ट्रेलियाई और भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों के आटोग्राफ हैं। इनकी नीलामी से मिलने वाली रकम दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए इस्तेमाल की जाएगी।’’
 
लियोन ने अपने X Handle पर इन बल्लों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ,‘‘ दिव्यांग क्रिकेट के लिए पैसा जुटाने में हमारी मदद कीजिए। हमारे पास तीन बल्ले हैं जिन पर बीजीटी श्रृंखला के दौरान आटोग्राफ लिए गए। एक पर पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह के, दूसरे पर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के और तीसरे पर मेरे और रविचंद्रन अश्विन के आटोग्राफ हैं।’’ (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार को डी गुकेश ने बताया ‘खास’ (Video)