Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिस श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर भड़के थे तमिल क्रिकेट फैंस, वह चोट के कारण हुआ टी-20 सीरीज से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (18:10 IST)
कोलम्बो:श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा भारत के ख़िलाफ़ जारी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ से हैम्सट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। साथ ही साथ कुसल मेंडिंस जो इस समय चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं, उनकी टेस्ट सीरीज़ में खेलने की उम्मीदें बाक़ी हैं।

दरअसल आईपीएल का नीलामी के दूसरे दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने महीष तीष्णा को खरीद लिया था । श्रीलंका के स्पिनर नहीं देखना महीष तीष्णा  का आधार मूल्य 50,00,000 रुपए था और चेन्नई ने उनको 70,00,000 के मूल्य में खरीदा था। चेन्नई के इस निर्णय से फैंस खासकर दक्षिण भारत के क्रिकेट फैंस खासे नाराज हो गए और ट्विटर पर अपना विरोध जताने लग गए थे।


दरअसल श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्ष्णा श्रीलंकाई सेना के एक सिंहली सैनिक है। गौरतलब है कि साल 2009 में सेन्य कार्यवाही के दौरान सिंहली सैनिकों ने श्रीलंकाई तमिलों पर युद्ध के दौरान अपराध के आरोप लगे थे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत के ख़िलाफ़ जारी टी20आई सीरीज़ के लिए निरोशन डिकवेला और धनंजय डीसिल्वा को शामिल किया गया है।
webdunia

साथ ही साथ श्रीलंकाई दल के एक और सदस्य तेज़ गेंदबाज़ शिरन फ़र्नांडो भी ग्लूट इंजरी की वजह से दौरे से बाहर हो गए हैं। हालांकि चोट से जूझ रही श्रीलंकाई टीम के लिए एक अच्छी ख़बर ये है कि तेज़ गेंदबाज़ बिनुरा फ़र्नांडो जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया में पॉज़िटिव पाई गई थी, वह अब पूरी तरह से ठीक है और अभ्यास कर रहे हैं। धर्मशाला में होने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हालांकि मेंडिंस के तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले ठीक होकर टीम के साथ जुड़ने की संभावना कम ही है लेकिन इसकी पूरी उम्मीद है कि वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले फ़िट हो जाएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मोहाली में चार मार्च से खेला जाएगा।

पिछले साल जनवरी के बाद से मेंडिंस ने श्रीलंका के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है, जब वह लगातार चार पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। हालांकि उसके बाद से उनका फ़ॉर्म प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अच्छा रहा है, उन्हें छह महीने का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था जब उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के आख़िरी मैच में मेंडिंस प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाज़े गए थे।
webdunia

तीक्ष्णा का बाहर होना श्रीलंका के लिए टी20 सीरीज़ में गहरा आघात है, क्योंकि वनिंदु हसरंगा भी कोविड-19 पॉज़िटिव होने की वजह से अब तक टीम से बाहर हैं। पिछले छह महीनों में थीक्षना ने ख़ासतौर से श्रीलंका के लिए पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया है।टी20 सीरीज़ का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में शनिवार और रविवार को खेला जाएगा, भारत फ़िलहाल इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन के अपार्टमेंट में अकेला फंसा है यह भारतीय शतरंज खिलाड़ी