नागपुर में झारखंड का मनोबल बढ़ाएंगे धोनी

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (20:36 IST)
नई दिल्ली। झारखंड क्रिकेट टीम के अनधिकृत मेंटर महेंद्र सिंह धोनी रविवार से नागपुर में गुजरात के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच को देखने पहुंचेंगे। यह झारखंड का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है।
धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है जिससे वह खेल के लंबे प्रारूप में नहीं खेलते लेकिन कभी कभार घरेलू प्रथम श्रेणी सत्र में झारखंड के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हैं।
टीम प्रबंधन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘पूरी संभावना है कि उन्हें नागपुर में होना चाहिए। वह वहां जाना चाहते हैं। लड़कों के लिए उनसे बातचीत हमेशा ही मददगार रही है।’ लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के जनवरी के पहले हफ्ते में चुने जाने की उम्मीद है, जिससे धोनी पूरे मैच के दौरान नागपुर में नहीं हो सकते।
 
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान ने अपनी राज्य की टीम के लिए समय निकाला क्योंकि तब वह राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे थे। राष्ट्रीय टीम का कप्तान अपनी घरेलू टीम के साथ कभी भी ट्रेनिंग नहीं करता लेकिन धोनी बार बार ऐसा कर चुके हैं।
 
महाराष्ट्र के खिलाफ यहां करनैल सिंह स्टेडियम में अक्तूबर में हुए झारखंड के रणजी ट्राफी के शुरूआती मैच से पहले भी वह नेट पर पहुंचे थे।
 
यह 35 वर्षीय खिलाड़ी रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सत्र के पहले हुए शिविर का हिस्सा थे। उन्होंने अगस्त में बुची बाबू निमंत्रण टूर्नामेंट के मौके पर चेन्नई में टीम के साथ समय बिताया था।
 
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के अलावा धोनी को अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले अहम नेट सत्र मिल जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी 25 फरवरी से शुरू हो रही जिससे धोनी को इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज से पहले एक प्रतिस्पर्धी मैच नहीं मिलेगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख