जब धोनी ने जन्मदिन पर खुद ही केक पर दे मारा चेहरा

Webdunia
सोमवार, 10 जुलाई 2017 (20:41 IST)
रविवार 6 जुलाई के दिन भारत ने वेस्टइंडीज दौरे में पांचवां और अंतिम वन-डे मैच किंग्सटन जमैका में खेला और विराट के शतकीय प्रहार से मैच के साथ सीरीज भी जीती। इसका जश्न अगले दिन यानी 7 जुलाई को एमएस धोनी के 36वें जन्मदिन पर मना। पूर्व कप्तान धोनी के जन्मदिन पर दो बार केक काटा गया, जिसकी दिलचस्प तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई...
 
9 जुलाई को जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला गया, उस मैच के लाइव टेलीकास्ट के बीच में ड्रेसिंग रूम में मनाए गए धोनी के जन्मदिन की झलकियां दिखाई गईं। इसमें धोनी सबसे पहले आकर केक को देखकर मुस्कुराते हैं। यहां पर एक बड़ा और एक छोटा केक रखा रहता है। 
 
बड़े केक के पास आकर धोनी कुछ देर तक उसे निहारने के बाद अंगुली से क्रीम चाटते हैं। यह क्रम तीन चार बार होता है और तभी अचानक वे खुद ही टेबल पर रखे केक पर अपना चेहरा मार देते हैं...यानी दोस्त लोग उनके चेहरे पर जबरदस्ती केक से पोते, उससे पहले ही उन्होंने खुद ही अपना चेहरा केक के भर लिया...
 
युवराज, शिखर धवन, विराट कोहली और टीम के अन्य साथी धोनी की इस हरकत पर दंग रह गए लेकिन जैसे उन्होंने देखा कि धोनी ने खुद ही केक का सत्यानाश कर दिया है, तब सब एकसाथ उनकी ओर लपके...युवराज सिंह कहां मानने वाले थे, उन्होंने धोनी की गरदन पकड़ी और चेहरे को फिर से केक में डुबो दिया...धोनी समझाते रहे कि ये काम मैंने खुद ही कर लिया है लेकिन युवराज कहां मानने वाले थे। वे अपनी मन की करके ही रहे। बाद में विराट कोहली सेल्फी लेने से नहीं चूके...
 
ड्रेसिंग रूम में तब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा धोनी की पत्नी साक्षी, बेटी जीवा के अलावा शिखर धवन की पत्नी और बेटा भी थे। साथ ही एक अन्य सदस्य की बेटी गोद में थी, जिसे साक्षी लगातार चूमे जा रही थी और बाद उसे गोद में लेकर दुलार करने लगी। यह तो रहा दिन का जश्न लेकिन रात में धोनी के रूम में दूसरी बार उनका जन्मदिन मनाया गया और यहां भी केक काटा गया।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख