'चैंपियंस ट्रॉफी' में अहम होगी धोनी की भूमिका : सचिन तेंदुलकर

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2017 (17:46 IST)
नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अनुभव इस टूर्नामेंट में अहम साबित होगा।
        
अपनी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' के प्रचार के सिलसिले में यहां पहुंचे सचिन ने कहा कि धोनी को किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, यह फैसला टीम प्रबंधन को करना चाहिए। वर्ष 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इस बार धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा होंगे क्योंकि वेसीमित ओवर प्रारूप में अपनी कप्तानी विराट कोहली के हाथों में सौंप चुके हैं। 
        
सचिन ने अनुभवी पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की टीम में अहमियत बताते हुए कहा, धोनी को बल्लेबाजी किस क्रम पर करनी है यह फैसला भी टीम प्रबंधन को ही करना चाहिए। उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों के बारे में पता है और वे अपने खेल को बेहतर ढंग से जानते हैं। 
          
मास्टर ब्लास्टर ने कहा,  हर मैच के लिए परिस्थितियां अलग होती है और धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज के बल्लेबाजी क्रम पर काफी कुछ निर्भर करता है, ऐसे में टीम प्रबंधन को टूर्नामेंट से पहले यह योजना बनानी चाहिए कि टीम के लिए क्या ठीक है?
 
रिकॉर्डों के बादशाह मास्टर ब्लास्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए  भारतीय टीम को शुभकामनांए देते हुए कहा, हमारी टीम काफी संतुलित है और मैं यही उम्मीद करता हूं की वहां जाकर वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। खिलाड़ी जब मैदान में उतरता है तो वह अकेला नहीं जाता पूरे देश की उम्मीदें उससे जुड़ी होती हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों को भी इस बात का अहसास है।
               
उन्होंने कहा, टीम वहां अच्छा करें या बुरा, वह आगे बढ़े या पीछे रह जाए  हम उनके साथ हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं कि वहां जाकर कुछ खास करें और हम उन्हें हर कदम पर आगे बढ़ने के लिए हौसलाअफजाई करते रहें।
        
इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जून से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है जहां मौजूदा और दो बार का चैंपियन भारत अपना खिताब बचाने उतरेगा। भारतीय टीम चार जून को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

868 दिनों बाद मिली PV सिंधू को खिताबी जीत, संन्यास पर यह कहा (Video)

अभ्यास मैच से पता चल गया BGT में कप्तान देगा ओपनिंग का बलिदान

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हायब्रिड मॉडल के लिए माना पाकिस्तान, लेकिन रखी यह शर्ते

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

अगला लेख