धोनी बने 9000 वनडे रन बनाने वाले पांचवें भारतीय

Webdunia
रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (20:54 IST)
मोहाली। भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय और ओवरआल तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये। धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे के दौरान मिशेल सैंटनर पर छक्का जड़कर अपनी रन संख्या 26 पर पहुंचाकर यह उपलब्धि हासिल की। 
उन्हें इस मैच से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 22 रन की दरकार थी। धोनी अब दुनिया के उन 17 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने वन-डे में 9000 से अधिक रन बनाये हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363 रन), राहुल द्रविड़ (10,889 रन) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378 रन) ने हासिल की।
 
धोनी श्रीलंका के कुमार संगकारा (विकेटकीपर के रूप में 13,341 रन) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर के रूप में 9410 रन) के बाद वन-डे में 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। यही नहीं, धोनी 9000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 से अधिक है। 
 
धोनी ने भारत के अलावा तीन मैच एशिया एकादश की तरफ से अफ्रीका एकादश के खिलाफ भी खेले जिनमें उन्होंने 174 रन बनाए। उन्होंने चार देशों श्रीलंका (2066), ऑस्ट्रेलिया (1255), इंग्लैंड ( 1260) और पाकिस्तान (1226) के खिलाफ 1000 या इससे अधिक रन बनाए हैं। 
 
धोनी कप्तान के रूप में 6500 से अधिक रन बना चुके हैं और इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (8497 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के 195 छक्कों के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। धोनी ने 90 टेस्ट मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

चेन्नई करती है अंपायर फिक्स, ललित मोदी ने लगाया सनसनीखेज आरोप (Video)

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

अगला लेख