IPL : महेंद्र सिंह धोनी अब भी पुणे टीम का अहम अंग

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:26 IST)
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर स्टीवन स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की कप्तानी सौंपना भले ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को नागवार गुजर रहा हो लेकिन टीम मालिक और कप्तान ने गुरुवार को यहां स्पष्ट किया कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब भी उनकी टीम का अहम अंग है और टीम चयन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। 
 
पुणे की टीम पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और 10वें सत्र से पहले उसने धोनी को कप्तानी से हटाकर चौंकाने वाला फैसला किया। इसलिए गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान स्मिथ को धोनी से जुड़े सवालों से जूझना पड़ा। गोयनका से पूछा गया कि टीम के इस महत्वपूर्ण आयोजन में धोनी क्यों नजर नहीं आ रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि वे 3 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे। 
 
गोयनका ने कहा कि अभी लीग शुरू नहीं हुई है और हमारा पहला मैच 6 अप्रैल को है और 3 से माही (धोनी) हमारे साथ होंगे। मुझे पूरा विश्वास है उनका आउटपुट बहुत अच्छा होगा। (टीम फैसलों) में की उनकी भागीदारी रही है। स्टीव और माही लगातार संपर्क में रहे हैं। टीम चयन में भी वे साथ में रहे हैं। यह पूरी तरह से आपसी सहमति से हुआ है।
 
आखिर धोनी को हटाने की क्या वजह थी, उनकी बढ़ती उम्र या कोई दूसरी वजह? इस सवाल पर गोयनका ने कहा कि कप्तानी पर बहुत चर्चा हो चुकी है और जितना जिसको कहना था, कह दिया। जितनी बार मैंने माही से बात की उतनी बार में मुझे कुछ सीखने को मिला। मैं एक इंसान, एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में उनका बहुत सम्मान करता हूं। टीम पूरी तरह से एकजुट है। यह नया सत्र है और नया कप्तान है और हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख