जब प्रशंसक ने छुए महेंद्र सिंह धोनी के पैर...

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (21:51 IST)
मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी जब अंतिम बार भारतीय टीम की अगुआई के लिए उतरे तो एक अति उत्साही प्रशंसक मैदान में घुस आया और उसने उनके पैर छुए जबकि इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने बेहतरीन पारी खेली। ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक प्रशंसक मैदान में घुस आया और उसने धोनी के पैर छुए और जब कप्तान ने उसे कहा कि वह पिच पर कदम नहीं रखे तो वह इस बात को रखते हुए पिच के ऊपर से कूद गया।
पुलिस इसके बाद उसे मैदान से बाहर ले गई और फिर स्टेडियम से बाहर कर दिया। यह प्रशंसक उत्साह में कई बार मैदान पर लड़खड़ाकर गिर भी गया और इस दौरान बार-बार पलटकर धोनी को देख रहा था। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सूत्रों ने बताया कि आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोई नियमित अभ्यास मैच और वह भी कार्य दिवस पर भले ही दर्शकों के आकर्षण का केंद्र नहीं हो लेकिन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ आज यहां हो रहा मैच विशेष है।
 
यह अंतिम बार है जब भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी टीम की अगुआई कर रहे हैं, फिर भले ही यह भारत ‘ए’ टीम हो और इस दौरान दर्शकों ने भी ‘कैप्टन कूल’ को अंतिम बार टीम की अगुआई करते हुए देखने के लिए दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम को लगभग खचाखच भर दिया। 
 
रांची के सुपर स्टार और विश्व टी-20 2007 और विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड के खिलाफ यहां होने वाले दो अभ्यास मैचों में से पहले में भारत ‘ए’ की अगुआई कर रहे हैं। दोपहर से ही सीसीआई के गेटों पर दर्शकों की लंबी भीड़ लगी हुई थी। शुरुआत में ही पूर्वी स्टैंड खचाखच भर गया जिसके बाद दर्शक उत्तरी स्टैंड पर पहुंचे।
 
समय के साथ पश्चिमी स्टैंड भी पूरा भर गया। इस मैच के लिए दर्शकों के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया है। मनदीप सिंह के रूप में पहला विकेट गिरने के साथ ही दर्शकों ने ‘धोनी, धोनी’ चिल्लाना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे लेकिन उन्हें उस समय निराशा हाथ लगी जब अंबाती रायुडू बल्लेबाजी के लिए आए।
 
पिछले हफ्ते सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़कर सबको हैरान करने वाले धोनी को कल शाम इसी मैदान पर टीम के साथियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा गया। उन्होंने दूधिया रोशनी में नेट अभ्यास भी किया। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख