पुणे को विजय पथ पर लौटाना धोनी के लिए चुनौती

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2016 (17:57 IST)
विशाखपट्टनम। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स मंगलवार को जब यहां वाईएस राजशेखरा रेड्डी स्टेडियम में आईपीएल-9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सामने खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य खुद को साबित करने का होगा।
टूर्नामेंट में खराब दौर से गुजर रही पुणे की टीम अभी तक विजयी प्रदर्शन कर पाने में असमर्थ रही है। पुणे को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इससे पहले उसने भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया हो लेकिन उसके खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। 
 
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 85 रन के बड़े अंतर से हराया था जबकि उससे पहले उसने अनुभवी सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लॉयंस को भी 5 विकेट से परास्त किया था। इन दोनों जीत से उसके इरादे पूरी तरह बुलंद नजर आ रहे हैं।
 
पुणे टूर्नामेंट में 10 मैचों में से 7 मैच हारी है जबकि उसे 3 में जीत मिली है, वहीं हैदराबाद 9 मैचों में से 6 में विजयी रही है और मात्र 3 हारी है। हैदराबाद जहां तालिका में दूसरे स्थान पर है तो वहीं पुणे 6ठे स्थान पर है। पुणे के लिए आगामी मैचों में जीतना बेहद जरूरी है जिससे उसके आगे जाने की राह बनेगी। 
 
टूर्नामेंट में पुणे की टीम इस समय नाजुक दौर से गुजर रही है और उसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। पुणे के लिए अब गलतियां करने का मौका भी नहीं है इसलिए व्यक्तिगत तौर पर सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। वैसे टीम के पास परेरा, रजत, डिंडा और मुरुगन अश्विन के रूप में अच्छे गेंदबाज हैं। परेरा (8 विकेट) टीम के सफल गेंदबाजों में हैं जबकि डिंडा और मुरुगन के नाम भी 7-7 विकेट दर्ज हैं।
 
बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया है और वे टीम के आधार बने हुए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 6 अर्द्धशतकों समेत कुल 417 रन बनाए हैं और वे टूर्नामेंट में तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। हालांकि उनसे ठीक ऊपर दूसरे नंबर पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 9 मैचों में 458 रन बनाए हैं। पुणे के पास स्टीवन स्मिथ (270 रन), फाफ डू प्लेसिस (206 रन) और कप्तान धोनी (182 रन) भी मौजूद हैं।
 
हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और जिसका काफी श्रेय कप्तान वार्नर की रणनीति को भी जाता है। इसके अलावा वार्नर खुद कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। धुरंधर ओपनर शिखर धवन (310 रन) टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी। 
 
गेंदबाजी में भी हैदराबाद के पास मुस्ताफिजुर रहमान हैं, जो टूर्नामेंट में अभी तक 13 विकेट लेकर तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने हुए हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम भी 13 विकेट दर्ज हैं। 
 
मोएसिस हेनरिक्स और पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा भी अपने कंधों पर टीम की गेंदबाजी का दारोमदार बखूबी संभाल रहे हैं। धोनी जब हैदराबाद का सामना करेंगे तो उनके सामने सिर्फ जीत का लक्ष्य रहेगा जिससे वे खुद को साबित कर सकेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख