धोनी के संन्यास के बाद उनकी अधिक कमी महसूस होगी : जोंस

Webdunia
सोमवार, 20 जून 2016 (21:12 IST)
कोलकाता। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस को लगता है कि जब भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने चमकदार करियर को अलविदा कहेंगे तो उप महाद्वीपीय हालात में झारखंड के इस क्रिकेटर की सबको काफी कमी खलेगी।
ऐसी बातें चल रही हैं कि कोहली को हर प्रारूप में कप्तान बना दिया जाए लेकिन जोंस महान खिलाड़ियों को संन्यास लेने के लिए मजबूर करने के विचार के खिलाफ हैं क्योंकि  कोहली के पास सभी प्रारूपों में धोनी की जगह लेने के लिए काफी समय है।
 
जोंस ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हम अपने महान खिलाड़ियों को बाहर करने में काफी तेजी दिखाते हैं। धोनी ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है, उसे खुद ही अपने संन्यास का समय चुनने दीजिए। मुझे नहीं लगता कि विराट को इस समय क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में कप्तानी की जल्दबाजी है। समय आएगा। मेरा भरोसा कीजिए, जब धोनी संन्यास लेगा तो आपको भारत में उसकी बहुत ज्यादा कमी खलेगी।’ 
हाल में भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने कहा था कि समय आ गया है और कोहली को सभी तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी संभालने के लिए ‘तैयार’ हो जाना चाहिए। जोंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह जल्द ही होगा। धोनी भारत के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपना करियर खत्म करेगा। ईमानदारी से कहूं तो इसमें कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।'
 
धोनी ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है और हाल में अपने से कम रैंकिंग की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई। यह उनकी 20 महीनों में वनडे सीरीज में पहली जीत है, इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस करिश्माई कप्तान के नाम टीम के सभी विश्व खिताब हैं, लेकिन हाल में समाप्त हुई आईपीएल में उनकी नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही।
 
यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब कोहली अपने जीवन की शीर्ष फार्म में हैं और जोंस ने कहा कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। जोंस ने कहा, ‘विराट निश्चित रूप से अपने जीवन की सबसे अच्छी फार्म में है। वह जिस तरह से खेल रहा है, वह शानदार दिखता है। वह खुश है। वह पूरी तरह से फिट है। वह भारत के युवाओं के लिए  एक बहुत अच्छा उदाहरण है। वह एथलीट की तरह दिखता है और खुद को इसी तरह पेश करता है। मुझे उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे वह तरोताजा दिखता है। मुझे उसका करिश्मा पसंद है। वह बल्ला लेकर चलता है और आपको कुछ नहीं पता होता कि क्या होगा। वह सचमुच कूल है। वह शायद मेरे लिए  अब दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’ (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video)

IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी

ओपनर्स से लेकर मध्यक्रम फ्लॉप, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बचकाना निर्णय

मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ी तय कर लिए हैं, आकाश अंबानी ने ट्रेंट बोल्ट को लेने के बाद कहा

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में टीम में शामिल करने की बताई वजह

अगला लेख