धोनी, विराट और रहाणे की जर्सी पर होगा 'मां' का नाम

Webdunia
रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (17:06 IST)
नई दिल्ली। सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे स्टार प्लस के 'नई सोच' अभियान से जुड़े हैं जिसके तहत ये खिलाड़ी प्रचार में अपनी जर्सी पर अपने और अपने पिता के नाम के बजाय अपनी मां के नाम की जर्सी पहनेंगे। 
इन क्रिकेटरों का मानना है कि अपने और अपने पिता के नाम के बजाय अपनी मां के नाम की जर्सी पहनने से उनकी अधिक पहचान बनेगी। यह अभियान महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए शुरू किया गया है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ करार किया है। 
 
धोनी ने इस अभियान के लिए कहा कि इतने दिनों से मैं अपने पिता का नाम पहन रहा था, तब तो किसी ने कभी नहीं पूछा कि कोई खास वजह, वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैं जितना कोहली हूं, उतना सरोज भी। 
 
इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि लोग कहते हैं कि पिता का नाम रोशन करो, लेकिन मेरे लिए मां का नाम भी रोशन करना उतना ही महत्वपूर्ण है।
 
'स्टार इंडिया' के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि बीसीसीआई का 'नई सोच' अभियान के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। 'स्टार प्लस' हमेशा से महिलाओं की जीवनशैली को ऊपर उठाने में विश्वास रखता है और यह अभियान हमारे लिए एक चुनौती के समान है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख