महेंद्र सिंह धोनी ने किया वादा, अगले साल दिखेगी एक अलग चेन्नई

अगले साल के लिए टीम की पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है: धोनी

WD Sports Desk
बुधवार, 21 मई 2025 (17:00 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में निराशाजनक अभियान के बीच टीम ने अगले साल के लिए पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीएसके की टीम मौजूदा सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में से एक थी। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है।

धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अतीत में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। टीम ने 2024 सत्र की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके चोटिल होने के बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंपी गयी।

धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। पिछले कुछ मैचों में हमने वही किया है। हम इसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

इस करिशमाई कप्तान ने कहा, ‘‘ गेंदबाजी में हमने कुछ रन बनाए हैं। शायद हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है जो पावरप्ले के बाद बेहतर गेंदबाजी कर सके। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

सीएसके के नाम शुरुआती 12 मैचों के बाद सिर्फ छह अंक है। यह इस लीग में अतीत में उसके दबदबे से बिलकुल उलट है।धोनी ने कहा कि इस इस सत्र में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे तब हमें अपने खामियों का जवाब तलाशना था। यह सही संयोजन बनाने और उस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे में है जिसे आप नीलामी में हासिल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र की शुरुआत में हम बल्लेबाजी विभाग में संघर्ष कर रहे थे। हमने इसमें सुधार किया है। यह आगे बढ़कर अपनी जगह पक्की करने के बारे में है।’’

राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई की टीम अपना अभियान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ खत्म करेगी।धोनी ने कहा, ‘‘जब आप दबाव में होते हैं, तो आप खुद विकल्पों की तलाश करते है। इन मैचों में आपके पास खुद को अभिव्यक्त करने और अपने शॉट्स खेलने का अवसर होता है। हमने दूसरी टीमों में देखा है कि अच्छे शॉट खेलकर भी बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बन सकता है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख