ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के घर पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई, सियासी अटकलें हुई तेज

Webdunia
गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (20:40 IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरूवार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 49 वर्ष के हो गए हैं। ममता बनर्जी ने इस मौके पर दादा के घर जाकर उनसे मुलाकात की और शुभकामनाएं भी दी।

जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब ममता ने सौरव गांगुली के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बंगाल सीएम् ने करीब 45 मिनट गांगुली के घर पर बिताए और उनके परिवार से बातचीत की।

खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली ने ममता बनर्जी को एक साड़ी भी भेंट की है। गांगुली और ममता की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में यह बातें काफी तेजी से की जा रही है कि कहीं अब दादा भी तो राजनीती में नई पारी का आगाज नहीं करने जा रहे।

प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से हैं फेमस

सौरव गांगुली प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से फेमस हैं। उनको टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। दादा ने साल 1992 से लेकर 2008 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और अकेले अपने दम पर देश को कई मुकाबले भी जीताए। गांगुली की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने 2003 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया था।

मौजूदा समय में गांगुली भारतीय क्रिकेट ऑफ कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं और क्रिकेट को आगे बढ़ा रहे हैं। गांगुली ने साल 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख