मनीष पांडे के शतक से इंडिया 'बी' फाइनल में

Webdunia
रविवार, 26 मार्च 2017 (18:38 IST)
विशाखापट्टनम। मनीष पांडे (104) के शानदार शतक की बदौलत इंडिया 'बी' ने विजय हजारे चैंपियन तमिलनाडु को रविवार को 32 रन से पराजित देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।  इंडिया 'बी' ने शनिवार को इंडिया 'ए' को 25 रन से हराया था और रविवार को उसने तमिलनाडु को 32 रन से धो दिया। इंडिया 'बी' लगातार दूसरी जीत के साथ फाइनल में पहुंच गया है। अब उसका फाइनल में इंडिया 'ए' और तमिलनाडु के बीच सोमवार को होने वाले आखिरी लीग मैच के विजेता से मुकाबला होगा। फाइनल 29 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। 
 
इंडिया 'बी' ने मनीष पांडे के 110 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाए गए 104 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 316 रन का मजबूत स्कोर बनाया। तमिलनाडु की टीम ओपनर कौशिक गांधी (124) के बेहतरीन शतक के बावजूद 48.4 ओवर में 284 रन पर सिमट गई।  कप्तान पार्थिव पटेल (11) का विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरने के बाद ओपनर शिखर धवन (50) और मनीष पांडे (104) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। पिछले मैच में शतक बनाने वाले शिखर धवन इस बार 48 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। 
 
यह साझेदारी टूटने के बार इंडिया 'बी' ने गोविंद पोद्दार (7) और इशांक जग्गी (12) के विकेट 138 के स्कोर तक गंवा दिए लेकिन पांडे ने अक्षर पटेल (51) के साथ 5वें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर इंडिया 'बी' को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज पटेल ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए। 
 
पांडे लिस्ट 'ए' में अपना 6ठा शतक पूरा करने के बाद टीम के 259 के स्कोर पर आउट हुए। गुरकीरत सिंह ने 25, अक्षय कार्नेवार ने 28 और धवल कुलकर्णी ने 11 रन बनाकर इंडिया 'बी' को 316 रन तक पहुंचा दिया। रवि साई किशोर ने 60 रन पर 4 विकेट हासिल किए।  लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने अपना पहला विकेट 32 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन गांधी (124) और नारायणन जगदीशन (64) ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। जगदीशन ने 56 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक 28 रन बनाकर और कप्तान विजय शंकर 27 रन बनाकर आउट हुए। तमिलनाडु की सारी उम्मीदें गांधी पर टिकी हुई थीं जिन्होंने लिस्ट मैचों का अपना दूसरा शतक और सर्वाधिक स्कोर बना दिया। गांधी 47 वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के 277 के स्कोर पर 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। गांधी ने 134 गेंदों पर 124 रन में नौ चौके लगाए।  गांधी का विकेट गिरने के बाद तमिलनाडु को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 284 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 45 रन पर 3 विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 53 रन पर 3 विकेट लिए। कुलवंत खेजरोलिया और चमा मिलिंद को दो-दो विकेट मिले। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख