मनीष पांडे पर लगा जुर्माना

Webdunia
बुधवार, 24 अगस्त 2016 (19:03 IST)
सिडनी। इंडिया ए के कप्तान मनीष पांडे पर चार देशों की सीरीज में नेशनल परर्फोमेंस स्क्वैड के खिलाफ सोमवार को मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के आरोप में मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
पांडे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया और उन पर पहले 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया,  लेकिन जब पांडे ने अपना आरोप स्वीकार कर जुर्माने की रकम को चुनौती दी तो मैच रेफरी पीटर मार्शल ने जुर्माने को पांच फीसदी कम करके 25 फीसदी कर दिया जिसे पांडे ने स्वीकार कर लिया।
 
पांडे को भारत की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 28वें ओवर में स्पिनर मिशेल स्वैप्सन की गेंद पर आउट करार दे दिया गया था। पांडे ने गेंद को बैकफुट पर खेला, गेंद पैड से टकराकर दूसरे स्लिप के पास गई। तभी पांडे ने इशारा किया कि बॉल बल्ले से पहले लगी है। पांडे उस समय 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन अंपायर ने उन्हें उसके बाद आउट करार दे दिया। 
 
विपक्षी टीम के खिलाड़ी विकेट गिरने के बाद जश्न मनाने लगे, लेकिन पांडे लगभग 10 सेकेंड तक क्रीज पर ही खड़े रहे। अंपायर पांडे की ओर जाने लगे, तभी पांडे पैवेलियन की ओर चल दिए जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वे अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। हालांकि पांडे पर लगे इस जुर्माने का मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और इंडिया ए ने 86 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। (वार्ता) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख