टीम में जगह पुख्ता बनाने को बेताब हैं पांडे

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2016 (17:02 IST)
हरारे। जिम्बाब्वे से ही अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनीष पांडे शनिवार से शुरू हो रही वनडे और टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह पुख्ता करने उतरेंगे।
पांडे हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर शनिवार को पहला वनडे खेलेंगे। इसी मैदान पर पिछले साल जुलाई में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। पहली पारी में 71 रन बनाने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे खेले, जहां 104 रन की पारी भी खेली थी।
 
पांडे ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि यह फिर नई शुरुआत होगी। हम पिछले साल इसी समय वहां थे और मैंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही पहला मैच खेला। फिर वहां जाकर उन यादों को ताजा करना अच्छा होगा। 
 
अपने करियर की अहम पारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में खेली गई पारी खास थी। मुझे मौका मिला और मैंने उसके साथ न्याय किया। यह अच्छी शुरुआत थी और मेरा मनोबल इससे बढ़ा। 
 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले को कुछ समय हो गया है लेकिन यादें ताजा हैं। आत्मविश्वास के साथ खेलना हमेशा अच्छा होता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख