गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

Webdunia
बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (16:32 IST)
नेपियर। मार्टिन गुप्टिल ने फार्म में वापसी करते हुए नाबाद शतक जड़ा जिससे न्यूजीलैंड ने बुधवार को नेपियर में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया। 

 
 
बांग्लादेश के 233 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 44.3 ओवर में दो विकेट पर 233 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। बांग्लादेश की टीम पांचवीं बार न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है और अब तक किसी भी प्रारूप में यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई है। 
 
श्रृंखला का दूसरा मैच शनिवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने विश्व कप में पारी का आगाज करने का दावा मजबूत करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। 
 
चोट के बाद वापसी कर रहे गुप्टिल ने 116 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन की पारी खेली जो उनका 15वां शतक है। निकोल्स ने 80 गेंद में पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाए। गुप्टिल ने इसके बाद अनुभवी रोस टेलर (नाबाद 45) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी करके न्यूजीलैंड की आसान जीत सुनिश्चित की। 
 
श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में 138 रन की पारी खेलने के बाद से गुप्टिल खराब फार्म से जूझ रहे थे और इस दौरान 10 रन से कम की औसत से रन बना पाए। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। टीम ने 42 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद मिथुन ने 62 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
 
मोहम्मद सैफुद्दीन ने 41 रन बनाकर मिथुन का अच्छा साथ दिया लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 232 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की ओर से स्पिनर मिशेल सेंटनर और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख