Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेलबोर्न में टॉस होगा बॉस, कोहली को मैच जीतने के लिए करना ही होगा यह काम...

हमें फॉलो करें मेलबोर्न में टॉस होगा बॉस, कोहली को मैच जीतने के लिए करना ही होगा यह काम...
मेलबोर्न , मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (19:53 IST)
मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही देशों की प्रतिष्ठा दांव पर है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 11 की बराबरी चल रही है और दोनों टीमों की कोशिश सीरीज में निर्णायक बढ़त लेने रहेगी। मेलबोर्न टेस्ट में जो भी 'टॉस का बॉस' बनेगा, वह फायदे में रहने वाला है। 

 
टॉस जीतकर विराट लेंगे पहले बल्लेबाजी : पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और रोमांचक स्थिति में टेस्ट जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन ने बाजी मारी थी और ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट जीतने में सफल रहा था। तीसरे टेस्ट में यदि विराट टॉस जीतते हैं तो बेशक वे बल्लेबाजी चुनेंगे।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 में से 6 टेस्ट हारे : आंकड़े इसके गवाह है कि टीम इंडिया ने 2018 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 में से 6 टेस्ट हारे हैं। यही कारण है कि मेलबोर्न टेस्ट में भी विराट की किस्मत का फैसला टॉस करेगा। टीम इंडिया ने 7 टेस्ट में से केवल एक टेस्ट तब जीता था, जब उसे जीत के लिए केवल 72 रनों का लक्ष्य मिला था। शेष में उसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है।
 
लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया फिसड्‍डी : विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 13 में से 9 टेस्ट हार चुकी है। केवल 2 टेस्ट मैचों में उसने जीत का स्वाद चखा है जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। यह भी दिलचस्प आंकड़ा है कि टीम इंडिया ने विराट नेतृत्व में एक भी बार 150 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। 
 
नई सलामी जोड़ी मैदान पर दिखेगी : पिछले 2 टेस्ट मैचों में भारत की सलामी जोड़ी बड़ी शुरुआत करने में विफल रही है। यही कारण है कि मुरली विजय और लोकेश राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। डेब्यू टेस्ट खेलने वाले मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी सलामी बल्लेबाज के रुप में मैदान पर उतरेंगे। हनुमा को कुकाबुरा गेंद से खेलने में माहिर माना जाता है। मध्यक्रम को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी विराट, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है।
 
मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी : मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। 5 टेस्ट मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 4 जीते हैं जबकि भारत को एक भी टेस्ट में जीत नसीब नहीं हुई है। यहां पर कुल 12 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 8 और भारत केवल 2 टेस्ट जीतने में सफल रहा है। पिछले दिनों टीम इंडिया की भीतरी कलह भी खुलकर सामने आई है। रविंद्र जडेजा के संदर्भ में कोच रवि शास्त्री के बयान और उसके बाद बीसीसीआई के पलटवार से काफी भद हुई है। इस भद को तभी दूर किया जा सकता है, जब विराट की सेना मेलबोर्न में जीत दर्ज करे।
 
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 वर्षीय आर्ची होगा मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया का सह कप्तान