Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले पर हैरान माइकल वॉन

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (16:11 IST)
आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले से हैरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आशंका जताई है कि मैच अभ्यास के बिना भारतीय टीम ‘प्रतिस्पर्धी मानसिकता’ के साथ कैसे खेलेगी।भारत ने पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया की घरेलू टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था।

वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वाड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यो खेलना चाहती है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे । यह समय ही बतायेगा।’’
webdunia

भारत ने अपनी ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है। वे पर्थ में वाका की मुख्य पिच पर अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वाका की मुख्य पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच तैसा है और इस पर अभ्यास करने से शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को फायदा होगा।वॉन ने कहा ,‘‘ मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती। वाका की विच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है।’आस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC Final 2023 में रन बनाने वाला कीपर कंगारू भी है भारत के लिए बड़ा खतरा