आखिरकार पाकिस्तान को मिल ही गया विदेशी कोच

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2016 (21:38 IST)
कराची। इंग्लैंड के पीटर मूर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ के इंकार के बाद आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अपना नया कोच मिल गया और उसने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मिकी ऑर्थर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया। 
एशिया कप ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट और फिर भारत की मेजबानी में हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद वकार यूनुस ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से कोच का पद खाली पड़ा था। ऑर्थर से पहले इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ ने पाकिस्तान के मुख्य कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। 
 
पीसीबी ने शुक्रवार को बताया कि ऑर्थर से टीम का मुख्य कोच बनने का आग्रह किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। ऑर्थर इस महीने के अंत में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऑर्थर 2005 से 2010 तक दक्षिण अफ्रीका के कोच रह चुके हैं। 
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने उनकी कोचिंग में 40 साल बाद 2008 में इंग्लैंड में पहली सीरीज जीती थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज अपने नाम की थी। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम को नंबर वन टेस्ट टीम बनाया था।
 
वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी टीम राची किंग्स के भी कोच रह चुके हैं। आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रथम श्रेणी के 110 मैच खेले हैं। पीसीबी ने वकार के इस्तीफा देने के बाद पद के संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए थे। पीसीबी को सिफारिशें करने के लिए एक पैनल गठित किया गया था जिसमें वसीम अकरम, रमीज राजा और फैसल मिर्जा शामिल थे। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख