Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर्फ 310 रुपए देकर चैंपियन्स ट्रॉफी का मजा स्टेडियम में ले सकेंगें पाक फैंस

पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का न्यूनतम टिकट 310 रूपये का

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिर्फ 310 रुपए देकर चैंपियन्स ट्रॉफी का मजा स्टेडियम में ले सकेंगें पाक फैंस

WD Sports Desk

, गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (12:17 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रूपये के बराबर होगा। पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है जिसकी प्रति पीटीआई के पास है।

इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे।


दस्तावेज के अनुसार पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रूपये (620 भारतीय रूपये ) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रूपये (776 भारतीय रूपये ) होगी।

पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रूपये (3726 भारतीय रूपये ) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 ( 7764 भारतीय रूपये ) की होगी।कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रूपये ( 1086 भारतीय रूपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रूपये ) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रूपये ) है।
webdunia

पीसीबी कराची में वीआईपी दीर्घा की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिये 12500 रखना चाहता है। आम दर्शकों के लिये 18000 टिकट उपलब्ध होंगे लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं।


आईसीसी के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है और उनसे तथा हास्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है। इसके अलावा उसे आईसीसी से मेजबानी की फीस भी मिलती है।भारत के मैच दुबई में होने हैं लिहाजा पीसीबी का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड को परिचालन लागत दी जायेगी जिसमें मैदान का किराया शामिल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी से इस कारण बाहर हुए साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्किया