क्लार्क की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते थे खिलाड़ी : जॉनसन

Webdunia
शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (17:39 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पर निशाना साधते हुए कहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ी क्लार्क की कप्तानी में खेलने को तैयार नहीं थे। 
क्लार्क ने टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन समेत कई खिलाड़ियों को टीम में ट्यूमर की तरह बताया था। इसके बाद वॉटसन ने क्लार्क पर हमला करते हुए कहा था कि पूर्व कप्तान को पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए और अब जॉनसन ने भी क्लार्क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 
 
जॉनसन ने एक साक्षात्कार में कहा कि टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे, जो क्लार्क की कप्तानी में खेलना ही नहीं चाहते थे। वर्ष 2011 में रिकी पोंटिंग से कप्तानी लेने के बाद क्लार्क के नेतृत्व में टीम टूट गई थी। उन्होंने पूरी टीम को अलग-थलग करके रख दिया था। जॉनसन ने गत वर्ष एशेज सीरीज हारने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 
 
वर्ष 2013 में भारत दौरे पर जॉनसन उन 4 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर होमवर्क न करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिबंध लगने के बाद क्लार्क के साथ उनके संबंध खराब हो गए थे।
 
34 वर्षीय जॉनसन ने कहा कि मुझे ये पसंद नहीं आया। मुझे लगता है कि उस समय टीम में संबंध काफी खराब थे। मैं खुद को बाहरी महसूस करता था। क्लार्क की कप्तानी में खेलने पर मेरा अनुभव बेहद खराब रहा है। जब क्लार्क कप्तान थे तो ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी गंदा था। खिलाड़ियों और कप्तान के बीच का तालमेल भी काफी खराब था।
 
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि क्लार्क के समय काफी कुछ बदल गया था। टीम अब वह टीम नहीं रह गई थी, जो पहले थी। इसमें अलग-अलग गुट बन गए थे और माहौल काफी खतरनाक हो गया था। सब लोग इस बात को देख भी रहे थे, लेकिन किसी ने इसे ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया। टीम में रहने में मजा नहीं आ रहा था। आप जब देश के लिए खेलते हैं तो आपको मजा आना चाहिए। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख