मिचेल जॉनसन के होटल रूम में निकला सांप, पूछा 'कौन सी प्रजाति का है'?

Webdunia
सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (17:53 IST)
ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड टीम के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के लखनऊ के होटल रुम में एक सांप निकल आया। यह सांप बहुत ही छोटा था।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसकी एक दूर से ली हुई तस्वीर और फिर एक पास से ली हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दर्शकों से सवाल पूछा कि यह सांप कौन सी प्रजाति का है। एक दर्शक ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया।'यह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश लीजेंड का कप्तान है जो ब्रैड हैडिन की खोज में रूम तक आ पहुंचा है।'
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mitchell Johnson (@mitchjohnson398)

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mitchell Johnson (@mitchjohnson398)

गौरतलब है कि ब्रैड हैडिन (58 नाबाद) के मैच जिताऊ अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में बंगलादेश लीजेंड्स को तीन विकेट से हरा दिया।

बंगलादेश लीजेंड्स ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया लीजेड्स ने अंतिम गेंद पर सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।बंगलादेश लीजेंड्स की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की दो मैचों में यह पहली जीत है।

बंगलादेश से मिले 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने तीन रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान शेन वॉटसन (35) और कैलम फर्ग्यूसन (24) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की, हालांकि इलियास सनी ने वॉटसन, फर्ग्यूसन, नॉर्थन रेर्डन (03) और ब्रॉड हॉज (04) को जल्दी-जल्दी आउट करके 90 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की आधी टीम काे पवेलियन भेज दिया।

यहां से ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम लक्ष्य से दूर होती हुई दिखाई दे रही थी। टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे और हैडिन के रूप में उसकी उम्मीदें कायम थीं। हैडिन ने यहां से अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को रोमांचक जीत दिला दी। हैडिन ने 37 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए। बंगलादेश लीजेंड्स के लिए इलियास के चार विकेटों के अलावा अब्दुर रज़्ज़ाक ने दो और अबुल हसन ने एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश लीजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही और पहले 10 ओवर के अंदर 62 रन पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद अंत में कुछ अच्छी बल्लेबाजी के दम पर बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन तक पहुंच सकी। बंगलादेश के इस स्कोर तक पहुंचने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भी अहम योागदान रहा, जिन्होंने 39 एक्स्ट्रा रन दिये।

बंगलादेश के लिए इलियास सनी ने 29 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाये, जबकि आलोक कपाली ने 20 गेंदों पर तीन चौकों की बदाैलत इतने ही रन की पारी खेली। नजमुस सआदत ने एक चौका और एक छक्के के सहारे 20 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली, डर्क नैनिस, जॉन हेस्टिंग, ब्रिक मैक्गेन, कप्तान शेन वाॅटसन, जाॅर्ज स्मिथ और नॉथन रेर्डन ने एक-एक विकेट लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख