मिशेल स्टार्क ने किया दोनों पारियों में हैट्रिक का कारनामा

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (18:00 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दोनों पारियों में हैट्रिक लेने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है और पिछले 39 वर्षों में एक प्रथम श्रेणी मैच में दो हैट्रिक लेने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं।  
         
स्टार्क ने शेफील्ड शील्ड में यह कारनामा किया और इंग्लैंड को आगामी एशेज के लिए खतरे का संकेत दे दिया है। स्टार्क ने शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक लेकर यह कारनामा कर दिखाया। 
     
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच में कुल सात विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। स्टार्क ने 67वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमशः जैसन बेहरनडोर्फ़, डेविड मूडी और साइमन मैकिन को आउट कर हैट्रिक पूरी की। स्टार्क की घातक गेंदबाजी से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम की पहली पारी 176 रनों पर सिमट गई।
       
27 वर्षीय स्टार्क ने दूसरी पारी में भी यह सिलसिला बरकरार रखा और एक और हैट्रिक हासिल की। उन्होंने अपने 15वें और पारी के  76वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लेने के बाद अपने 16वें और पारी के 78वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर दोनों पारियों में हैट्रिक पूरी करने का कारनामा कर दिखाया। 
 
स्टार्क ने दूसरी पारी में जैसन बेहरनडोर्फ़, डेविड मूडी और जॉन  वेल्स को आउट किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए स्टार्क की टीम न्यू साउथ वेल्स ने 270 रन बनाए। जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पारी 176 रनों पर समाप्त हो गई। दूसरी पारी में न्यू साउथ वेल्स ने छह विकेट पर 300 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 395 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन वे 223 रनों पर आउट हो गए। न्यू साउथ वेल्स ने इस तरह 171 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।
         
स्टार्क 1978 के बाद से एक प्रथम श्रेणी मैच में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इस फॉर्मेट में सात अवसरों पर यह कारनामा हो चुका है। स्टार्क ने मैच में जहां सात विकेट लिए वहीं उनके जोड़ीदार जोश हैज़लवुड ने छह विकेट लिए। दोनों इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण की शुरुआत कर सकते हैं। पांच टेस्ट मैचों की एशेज का पहला टेस्ट 23  नवम्बर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होगा। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 दिन में तीसरी T20I रैंक तक पहुंचे तिलक वर्मा, लगाई 69 की छलांग

Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

T दिलीप की फील्डिंग ड्रिल्स होती है अनोखी, खिलाड़ियों को मिलती है मैच जैसी स्थिति (Video)

अगला लेख