ऑस्ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश दौरे के लिए बर्ड, स्वेपसन को बुलाया

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2017 (18:50 IST)
सिडनी। तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड और क्वींसलैंड के लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को बांग्‍लादेश के टेस्ट दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो चोटिल खिलाड़ियों की जगह शामिल किया गया है।   
       
पीठ में समस्या के कारण बाहर हुए जेम्स पैटिनसन की जगह बर्ड को जबकि मिशेल स्टार्क की जगह स्वेपसन को टीम में जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पैटिनसन को फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। 
       
इस वर्ष के शुरू में भारत दौरे के लिए चुने गए गैर अनुभवी स्वेपसन को तेज गेंदबाज स्टार्क के स्थान पर लिया गया है जो बांग्‍लादेश की स्पिन पिचों पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि भारत दौरे पर स्वेपसन को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। स्वेपसन टीम में तीसरे स्पिनर हैं। उनके अलावा नाथन लियोन और एश्टन एगर भी शामिल हैं।
        
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जून में दो टेस्टों के इस दौरे के लिए अपनी टीम चुन ली थी और चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया ए के गत माह दक्षिण अफ्रीकी दौरे में वह प्रदर्शन के आधार पर स्टार्क की जगह तेज गेंदबाजी विकल्प को चुनेंगे, लेकिन भुगतान विवाद के चलते यह दौरा रद्द हो गया था। 
       
ऑस्ट्रेलिया और बांग्‍लादेश के बीच पहला टेस्ट ढाका में 27 से 31 अगस्त और चटगांव में चार से आठ सितंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टीम की कप्तानी स्टीवन स्मिथ करेंगे। 
 
टीम इस प्रकार है : 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, हिल्टन कार्टराइट, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथल लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड। 
(वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख