ICC की दशक की महिला टीमों में शामिल हुईं मिताली, झूलन, हरमनप्रीत और पूनम

Webdunia
रविवार, 27 दिसंबर 2020 (19:22 IST)
दुबई। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दशक की वनडे और टी-20 महिला टीमों में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और स्पिन गेंदबाज पूनम यादव को शामिल किया गया है। दशक की टी-20 और वनडे टीमों में भारत की 4 महिला क्रिकेटरों को जगह मिली है।

आईसीसी ने रविवार को महिलाओं की वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा की। आईसीसी ने भारत की दो अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को मौजूदा दशक की महिला वनडे टीम में चुना है। मिताली को जहां वनडे टीम में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में चुना गया है वहीं झूलन गोस्वामी को बतौर अनुभवी गेंदबाज टीम में जगह दी गई हैं।

दशक की महिला टी-20 टीम में हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को तीसरे बल्लेबाज के रूप में तथा पूनम यादव को स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी गई हैं। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम इस वर्ष की शुरू में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची थी जहां उसे हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पूनम यादव ने इस विश्व कप में खेले पांच मुकाबलों में दस विकेट लिए थे और वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज थीं।

आईसीसी ने वनडे टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग को बनाया है जबकि ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हीली और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को सलामी बल्लेबाज रखा गया है। तीसरे नंबर पर भारत की मिताली राज, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लेनिंग (कप्तान), पांचवें नंबर पर वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर हैं।

टीम में विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड की एकमात्र खिलाड़ी साराह टेलर (विकेटकीपर) को जगह मिली है जबकि ऑलराउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी को स्थान मिला है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की डेन वॉन निकर्क और मारिजेन कैप और भारत की झूलन गोस्वामी तथा वेस्ट इंडीज की अनीसा मोहम्मद को बतौर गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी की दशक की महिला टी-20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को जगह दी गई है। इसके बाद न्यूजीलैंड की ही सूजी बेट्स, चौथे नंबर पर लेनिंग (कप्तान) और पांचवें नंबर पर भारत की हरमनप्रीत कौर को चुना गया है। इसके अलावा टीम में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और डियांड्रा डॉटिन, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी, इंग्लैंड की अन्या श्रबसोल, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट और भारत की पूनम यादव को टीम में रखा गया हैं।

दशक की महिला वनडे टीम : मैग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डेन वॉन निकर्क, मारिजेन कैप, झूलन गोस्वामी, अनीसा मोहम्मद।

दशक की महिला टी-20 टीम : एलिसा हीली (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, मैग लेनिंग (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डियांड्रा डॉटिन, एलिसा पैरी, अन्या श्रबसोल, मेगन शट और पूनम यादव।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख