दो नॉमिनेशन्स के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेटर्स को नहीं मिला 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (12:45 IST)
जैसे विराट कोहली के शतक का इंतजार पुरुष क्रिकेट फैंस कर रहे हैं वैसे ही महिला क्रिकेटर्स के फैंस यह इंतजार कर रहे हैं कि कब भारतीय महिला क्रिकेटर्स यह अवार्ड जीते। पुरुषों ने तो पहले ही महीने से यह अवार्ड जीतना शुरु कर दिया था। बल्कि अप्रैल 2021 में बाबर आजम यह पुरुस्कार जीतने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेटर थे।

भले ही भारतीय महिला टीम ने मई जून 2021 से क्रिकेट खेलना शुरु किया लेकिन अभी तक यह अवार्ड महिलाओं के खाते में ना जा पाना खेल प्रेमियों को खटक रहा है।

न्यूजीलैंड की आल राउंडर अमेलिया केर ने महिलाओं में यह सम्मान हासिल किया।

पिछले महीने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में सफेद गेंद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें यह पुरस्कार मिला।

केर ने भारतीय कप्तान मिताली राज और आल राउंडर दीप्ति शर्मा को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया।एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड की 18 रन की जीत में उन्होंने 17 रन जोड़े और 25 रन देकर दो विकेट झटके।

वह वनडे श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 117.67 के औसत से 353 रन बनाये जबकि सात विकेट भी झटके। उन्हें दूसरे और चौथे वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। वह न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का अहम हिस्सा हैं जो अभी तक 111 रन जोड़ने के अलावा पांच विकेट झटक चुकी हैं।

मिताली और दीप्ति ने किया शानदार प्रदर्शन लेकिन नहीं मिल पाया अवार्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल वनडे सीरीज में मिताली राज भारत की स्टार खिलाड़ी रहीं। वह भारत के लिए शीर्ष, जबकि सीरीज में दूसरी सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं। उन्होंने 77.33 के औसत और 82.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 232 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं दीप्ति ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सर्वाधिक 10 विकेट लिए और बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पांच मैचों में 116 रन बनाए।

गौरतलब है कि जनवरी 2021 से शुरु हुए आईसीसी के पुरुस्कार में कई महीनों बाद भारतीय महिला क्रिकेटर्स के नॉमिनेशन्स आए लेकिन पूरुस्कार किसी को भी नहीं मिला। इस बार 2 महिला क्रिकेटरों के नामंकन हुए थे। अगर यह पुरुस्कार किसी तरह मिताली राज या फिर दीप्ति शर्मा जीतने में सफल हो जाती तो वह आईसीसी के मासिक पुरुस्कार को जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनती।फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AFG vs ZIM : दूसरे T20 मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 50 रनों से हराया

Gabba Test : मैच का पहला दिन धुला, अगले 4 दिन कैसा होगा ब्रिस्बेन का मौसम? जानें सभी कुछ

रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश सैयद मुश्ताक अली टी20 के फाइनल में पहुंचा

मैच फिक्सिंग के आरोप में ‘लंका टी10’ टीम मालिक भारतीय नागरिक गिरफ्तार: रिपोर्ट

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

अगला लेख