मिताली राज ने विश्व कप में कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ा, 24 मैचों में कर चुकी है टीम इंडिया की अगुवाई

Webdunia
शनिवार, 12 मार्च 2022 (13:54 IST)
हैमिल्टन:भारत की एक दिवसीय कप्तान मिताली राज ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विश्व कप में बतौर कप्तान दोनों की सफलता की बात करें तो क्लार्क ने 1997 से 2005 तक के अपने करियर के दौरान 21 मैच जीते, एक हारा और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं अपना आखिरी विश्व कप खेल रही मिताली ने आज वाले मैच को मिला कर 24 में से 15 मैच जीते हैं, आठ हारे हैं और एक बेनतीजा निकला।

सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों में इंग्लैंड की सुसान गोटमैन (19 मैच), न्यूजीलैंड की ट्रिश मैककेल्वे (15 मैच) और आयरलैंड की मैरी-पैट मूर (15 मैच) शामिल हैं।

मिताली और क्लार्क ही दो क्रिकेटर हैं जो दो विश्व कप से अधिक अपनी टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। पिछले रविवार को मिताली छह विकेट कप खेलने वाली पहली महिला और सचिन तेंदुलकर तथा जावेद मियांदाद के बाद तीसरी क्रिकेटर बन गई थी।
Koo App
हालांकि आज उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले और ना ही इस विश्वकप में अब तक उनका बल्ला कुछ खास बोला है लेकिन उनके लिए यह रिकॉर्ड यादगार साबित होगा। यह उनका आखिरी विश्वकप के साथ साथ आखिरी टूर्नामेंट भी होने वाला है और वह चाहेंगी कि इस बार वह विश्वकप जीतने वाली पहली एशियाई कप्तान बने।

भारतीय कप्तान मिताली ने 155 रन की जीत के बाद कहा, इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते थे

कप्तान मिताली राज ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 155 रन की जीत के दौरान भारत के ‘विशेष प्रयास’ की सराहना की लेकिन वह चाहती हैं कि आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में टीम के प्रदर्शन में और निरंतरता हो।

पिछले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद वापसी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत आसान जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

मिताली ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज के प्रदर्शन से बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती थी। आज की जीत हमें नॉकआउट की दौड़ में बनाए रखेगी। आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को आज के मुकाबले की अहमियत पता थी। विशेष प्रयास की जरूरत थी, हमें पता था कि वेस्टइंडीज की टीम दो मैच जीतकर आई है, हम बड़ी हार के बाद खेल रहे थे।’’

स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) ने शतक जड़े और मिताली ने दोनों बल्लेबाजों की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति और हरमन काफी समझदारी के साथ खेली और अपने अनुभव का फायदा उठाकर हमें अंक तालिका के शीर्ष पर ले गई।’’

मिताली ने शनिवार को आईसीसी महिला विश्व में सबसे अधिक मुकाबलों में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ा।भारतीय कप्तान ने कहा कि युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जिससे टीम का भविष्य अच्छे हाथों में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स

एक तरफ गौतम की गंभीर गैंग, दूसरी और कमिंस के खूंखार शेर, कौन मारेगा बाजी? जानें फाइनल मैच की हर डिटेल

आखिरकार फॉर्म में लौटी PV सिंधू, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

गुरू गंभीर के सामने SRH की टीम कमजोर लेकिन कप्तान कमिंस का खौफ ही होगा KKR के लिए काफी

T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

अगला लेख