मिताली राज का मैदान के बाहर भी करारा 'प्रहार'

Webdunia
सोमवार, 21 अगस्त 2017 (16:50 IST)
नई  दिल्ली। हाल ही में समाप्त हुए महिला विश्वकप में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज ने टि्वटर पर एक प्रशंसक की अवांछित टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। 
            
दरअसल मिताली ने टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह अपनी टीम साथी वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर और झूलन गोस्वामी के साथ खड़ी हुई  हैं। उनकी इस तस्वीर पर एक प्रशंसक ने तस्वीर की सभी सकारात्मक बातों को दरकिनार करते हुए उन्हें यह कहकर शर्मिंदा करने की कोशिश की कि जब वह फोटो खिंचा रही थीं तो उनके पसीना बह रहा था।
           
मैदान के भीतर गेंदों पर करारा प्रहार करने वाली मिताली ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज मैं जहां हूं, मैं मैदान पर पसीना बहाकर ही पहुंची हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें शर्म जैसी कोई बात है। यह मेरे लिए विशेष दिन है कि मैं विशेष महिलाओं के साथ खड़ी हूं।
             
उल्लेखनीय है कि मिताली ने बेंगलुरु में क्रिकेट अकादमी में लंच के दौरान यह तस्वीर ली थी। भारत की महिला सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख