तिलमिलाई मिताली ने सोशल मीडिया पर ऐसा जवाब दिया कि ट्रोलर हुआ चकरघिन्नी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (21:05 IST)
भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली राज का कद बहुत ऊंचा है। 36 बरस की मिताली वनडे टीम की कप्तान हैं, जिसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज (आईसीसी से आधिकारिक नहीं) 3-0 से जीती है। इस कामयाबी के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक यूजर्स के कमेंट के बाद मिताली तिलमिला उठी और उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि यूजर चकरघिन्नी हो गया।
 
भारतीय महिला टीम ने जब मिताली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को वनडे सीरीज में पटखनी दी तो ट्‍विटर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बधाई दे डाली। सचिन के ट्‍वीट के बाद मिताली ने उन्हें धन्यवाद कहा। सचिन के इस ट्‍वीट पर सुगू नाम के एक यूजर ने मिताली राज को ट्रोल कर दिया। 
 
इस यूजर ने जो लिखा वह चौंकाने वाला था। यूजर ने लिखा कि मिताली को तमिल नहीं आती है। वह सिर्फ अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू में बात करती हैं। इतना पढ़ते ही मिताली राज तिलमिला गई। उन्होंने लिखा 'मेरे डियर सुगू, सोशल मीडिया पर हर रोज मेरे हर पोस्ट पर आलोचना करना बताता है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या न करना चाहिए।'
 
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली आगे लिखती हैं, 'तमिल मेरी मातृभाषा है मुझे तमिल बोलना आता है और तमिलनाडु में रहने पर मुझे गर्व है। इससे बढ़कर मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है। मिताली के इस जवाब के बाद यूजर सुगू के पास कोई उत्तर नहीं था। मिताली के पक्ष में सभी लोग थे। 
 
उल्लेखनीय है कि मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच (663 रन), 206 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (6808 रन) और 89 टी20 मैच ( 2364 रन) खेले हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 214, वनडे में नाबाद 125 और टी20 में नाबाद 97 रन रहा है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

पल्टन ने दी ईशान किशन को फेयरवेल पार्टी, क्या बोले कप्तान पंड्या (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

अगला लेख