नई गेंद से मुझसे बेहतर कोई नहीं : मोहम्मद आसिफ

Webdunia
रविवार, 11 दिसंबर 2016 (17:43 IST)
कराची। पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दावा किया कि वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। 
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के वर्तमान समय के तेज गेंदबाज नई गेंद के उपयोग की कला नहीं जानते और उन्होंने हमेशा गेंद की चमक का अच्छा इस्तेमाल करके विरोधी टीमों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप नई गेंद को बेकार करते हो तो फिर संकट में पड़ सकते हो। टेस्ट क्रिकेट में प्रतिद्वंद्वी या परिस्थितियां कैसी भी हों, आपको नई गेंद का फायदा उठाना ही होता है। नई गेंद से कैसे फायदा उठाया जाता है, यह कला मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता। 
 
आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने शनिवार को कायदे आजम ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इनमें से 3 विकेट नई गेंद से हासिल किए। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख