Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोहम्मद हफीज ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजली तो टाइमलाइन पर जहर उगलने लगे पाकिस्तानी

हमें फॉलो करें मोहम्मद हफीज ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजली तो टाइमलाइन पर जहर उगलने लगे पाकिस्तानी
, रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (19:00 IST)
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने आज दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को ट्विटर पर श्रद्धांजली दी तो पाकिस्तानी आवाम ने उनकी टाइमलाइन पर जहर उगलना शुरु कर दिया।

साल 2007 की टी-20 विश्वकप विजेता टीम और 2017 की चैंपियन्स ट्रॉफी टीम के सदस्य रहे हफीज ने एनडीटीवी की फोटो शेयर कर ट्वीट किया कि
हालांकि इसके बाद उनको तारीफ कम और आलोचना ज्यादा सहनी पड़ी। कुछ ऐसे रिप्लाय हफीज की टाइमलाइन पर देखने को मिले।
कई पाकिस्तानी क्रिकटरों ने जताया लता मंगेशकर के निधन पर शोक

कमोबेश यह ही स्थिति अन्य पाक क्रिकेटरों के साथ हुई जब उन्होंने सीमा पार से मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। दिग्गज गायिका के निधन पर पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों ने भी शोक जताया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्विटर पर कहा, "लता मंगेशकर दया, विनम्रता और सादगी की प्रतीक थीं और इसलिए वह महान थीं ..सभी के लिए एक सबक। पहले किशोर कुमार और अब उनकी मृत्यु ने मुझमें संगीत सुनने की इच्छा खत्म कर दी है!"

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा, "लता मंगेशकर जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। लता जैसी कोई दूसरी नहीं हो सकती।"
webdunia

पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने कहा, "एक सुनहरे युग का अंत। उनकी जादुई आवाज और विरासत दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में जीवित रहेगी। एक बेजोड़ आइकन!"

इसके अलावा पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने कहा, "लता मंगेशकर के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना। एक सच्ची दिग्गज और कलाकार जिनकी कला सीमाओं और पीढ़ियों से परे है। विनम्रता और प्रेम का प्रतीक है।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI ने किया अंडर 19 टीम को मालामाल, पूर्व खिलाड़ियों से मिली बधाइयां