AUS vs PAK Test : डायरेक्टर हफीज ने ख़राब अंपायरिंग को बताया हार का कसूरवार

Webdunia
शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (13:19 IST)
Mohammed Hafeez Criticize umpiring AUS vs PAK : पाकिस्तान की किकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा कि खराब अंपायरिंग और डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) में खामी के कारण उनकी टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

<

I Believe inconsistent umpiring, Technology curse really given us the result which should have been different: Muhammad Hafeezpic.twitter.com/Zup1VyN4VD

— ٰImran Siddique (@imransiddique89) December 29, 2023 >
हफीज ने कहा, “हमने एक टीम के तौर पर गलतियां की, हम इन गलतियों से सीखेंगे। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि खराब अंपायरिंग और तकनीकी खामी ने हमें ऐसा परिणाम दिया जो कि अलग भी हो सकता था। मैं समझता हूं कि ये कुछ ऐसे पहलू हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। मैंने रिजवान से बात की और वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें यह महसूस तक नहीं हुआ कि गेंद उनके दस्ताने के किसी भी हिस्से को लगकर गई है और जैसा कि हमने देखा भी अंपायर के निर्णय को पलटने के लिए पर्याप्त सबूत होना चाहिए और इस मामले में कंक्लूसिव एविडेंस जैसी कोई बात नहीं थी।”
 
हालांकि आईसीसी के पूर्व अंपायर सायमन टॉफल ने चैनल सेवन से बात करते हुए थर्ड अंपायर के इस फैसले को सही ठहराया और कहा कि थर्ड अंपायर के पास रिजवान को आउट देने के पर्याप्त सबूत मौजूद थे क्योंकि गेंद रिस्ट बैंड के ऊपरी हिस्से से लगकर गई थी और वह दस्ताने से चिपका हुआ था।
 
रिजवान का विकेट अपने नाम करने वाले कमिंस ने पारी में पांच विकेट सहित मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि हमें रीव्यू लेना चाहिए और रीप्ले में साफ़ दिखा कि गेंद दस्ताने के स्ट्रैप से लगकर गई थी।”
<

Mohammed Hafeez - Pakistan played better cricket than the other team.

Pat Cummins - Ahh, cool. It doesn't really matter, does it? It's the team who wins at the end. pic.twitter.com/V7bmOG1qUh

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023 >
हफीज ने डीआरएस में लेग बिफोर विकेट के निर्णय के संदर्भ में अंपायर्स कॉल के प्रावधान पर भी अपनी असहमति जताई। दरअसल मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच हुई 154 रन की साझेदारी के दौरान स्मिथ और मार्श दोनों ही अंपायर्स कॉल होने के चलते पगबाधा आउट होने से बच गए थे।
 
हफीज ने कहा, “मैं तकनीक के पक्ष में हूं लेकिन तभी जब यह आपको फायदा पहुंचा पाए। लेकिन अगर इससे खेल में किसी तरह का संशय पैदा हो रहा है तो इसे किसी को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि कई बार तकनीक ऐसे निर्णय देता है जो हम एक मनुष्य होने के नाते स्वीकार नहीं कर पाते।”
 
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मैच रेफ़्री या अंपायरों से जाकर चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें ही लगता कि इसका कोई नतीजा निकलेगा।
 
हफीज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा, “एक टीम के तौर पर हमने बेहतर क्रिकेट खेला और मुझे इस पर गर्व है। जिस तरह से टीम ने निर्भीकता के साथ आक्रामक रूख अपनाया। अगर हम इस मैच को देखूं तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहतर थी, गेंदबाजी के दौरान हम गेंद सही जगह में डाल रहे थे।”
<

Aussie captain Pat Cummins went through that Rizwan dismissal after the second Test, and he was asked about Pakistan team director Mohammad Hafeez saying his team "played better" than Australia.

Match analysis: https://t.co/1Oh0PA2xcZ#AUSvPAK pic.twitter.com/IKCnWDOhS5

— ABC SPORT (@abcsport) December 29, 2023 >
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चौथे दिन पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को 54 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 262 रन पर सिमटी थी और इस तरह पाकिस्तान पर उनकी कुल बढ़त 316 रन की हुई थी। कमिंस 49 रन पर पांच विकेट और स्टार्क 55 रन पर चार विकेट की बदौलत 317 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को दूसरी पारी 237 रन पर समेटते हुए 79 रनों से मुकाबला जीत लिया।
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

लगातार नजरअंदाज होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने ईरानी कप में जड़ा लगातार तीसरा शतक

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से हटे स्पिनर तबरेज शम्सी

फेक न्यूज फैलाने पर भड़के मोहम्मद शमी, सरेआम लताड़ा, फैंस से की अपील

गैरी कर्स्टन की इन टिप्पणियों के कारण बाबर ने छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

भारतीय महिला हॉकी को रसातल से निकालने के लिए हॉकी इंडिया ने उठाया यह क्रांतिकारी कदम