Mohammad Shami Hasin Jahan : मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी और कुछ सालों बाद उनकी वाइफ ने उनपर घरेलु हिंसा, बेवफाई और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट भी होल्ड किया था, एक वीडियो के दौरान उन्होंने बताया भी था कि वे मेंटली इतना स्ट्रेस्ड थे कि एक वक्त उनके मन में आत्महत्या का भी विचार आया था। 2018 से दोनों अलग ही रह रहे हैं।
जहां मोहम्मद शमी का फोकस क्रिकेट पर होता है वहीँ हसीन जहां इंटरनेट पर्सनालिटी बन चुकी हैं। फैंस हमेशा उन्हें स्टॉक करते हैं और मोहम्मद शमी को लेकर उनकी रील्स और फोटो पर कमेंट करते रहते हैं।
हालही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ रामायण का सीता हरण वाली रील बनाकर पोस्ट की जिसपर कई तरह के कमैंट्स आए। कइयों ने भद्दे कमेंट भी किए। किसी ने कहा कि 'हिंदू धर्म का मजाक न बनाए, मैं आपको पसंद करता हूँ लेकिन मैं ऐसी चीज़ों को सपोर्ट नहीं करूँगा, वहीँ अन्य यूजर ने लिखा कि "यही सब करने के लिए शमी भाई से पैसे लेती हो।" एक दूसरे यूजर ने लिखा शमी ने सही टाइम पर सही डिसिजन लिया। "तुम अपनी बेटी को अपनी तरह बना रही हो,
(Credit : Hasin Jahan Instagram)
शमी ने 2010 में Ranji Trophy में बंगाल के साथ अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की और उसके बाद 2011 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सह-स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL Team में शामिल हो गए।
2012 में, शमी की मुलाकात अपनी भावी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) से हुई, जो KKR की Cheerleader थीं और देखते ही देखते उन दोनों में प्यार हो गया। दो साल बाद, 2014 में, उन्होंने शादी कर ली और 2015 में उनकी एक बेटी आयरा शमी (Aaira Shami) हुई। जब उनके जीवन में सब कुछ अच्छा लग रहा था, तो हसीन जहां ने मार्च 2018 में शमी पर बेवफाई, घरेलू हिंसा मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया।
इससे शमी के खिलाफ गंभीर प्रतिक्रिया हुई, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा और फिर उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया।
आरोप-प्रत्यारोप के दौर ने वास्तव में शमी के मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया था। मोहम्मद शमी ने 2020 के आसपास वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ एक इंस्टाग्राम चैट में भी खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपने निजी जीवन में परीक्षणों (Trials) का सामना किया तो उन्होंने कई मौकों पर आत्महत्या करने के बारे में सोचा था।
(Mohammed Shami had suicidal thoughts) उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई आरोप लगाए लेकिन कोई भी सही नहीं निकला। मोहम्मद शमी ने अपने जीवन के इस कठिन दौर में साहस के साथ खुद को संभाला और जो सही लगा उस पर ध्यान केंद्रित किया। और परिणामस्वरूप, उन्हें कई बड़ी सफलताएं मिलीं जिनकी शुरुआत उनके जीवन के सबसे निचले स्तर पर हुई।
2023 में वर्ल्ड कप में शमी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे (24) लेकिन चोट की वजह से वे काफी वक्त तक दूर रहे, हालांकि उन्होंने अपने पर कड़ी मेहनत की और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापस अपनी जगह बनाई।
शमी ने हालही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है और वे हमें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलते दिखाई देंगे।