सिराज की बांह पर नहीं दिखी काली पट्टी तो मचा बवाल, लता मंगेशकर के निधन के शोक में उठाया था कदम

Webdunia
रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (15:43 IST)
अहमदाबाद: प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।

हालांकि जब पहला ओवर डालने वाले मोहम्मद सिराज के बांह पर काली पट्टी नहीं दिखी तो ट्विटर पर कुछ फैंस इस बात से खासे नाराज आए कि आखिर बाकी खिलाड़ियों से अलग सिराज ने ऐसा कदम क्यों उठाया। सिराज ने भारत को पहला विकेट दिलाया और इंडीज के ओपनर शाई होप को बोल्ड किया।यह मोहम्मद सिराज का वनडे क्रिकेट में पहला विकेट भी था।
लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी प्रशंसक थीं। उन्होंने 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों को पुरस्कार देने के लिए एक कंसर्ट के जरिये 20 लाख रुपये जुटाने में बीसीसीआई की मदद की थी। बीसीसीआई भारत में खेले जाने वाले हर अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनके लिए हमेशा दो टिकट रिजर्व रखता था।

बीसीसीआई ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट बिरादरी ने रविवार को महान गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।


इससे पहले बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने में बीसीसीआई राष्ट्र के साथ है। सुर सम्राज्ञी ने दशकों तक देश को मंत्रमुग्ध किया। वह खेल की प्रशंसक और टीम इंडिया की समर्थक थीं, उन्होंने संगीत के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में मदद की। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ’’

वहीं, भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख और दुख व्यक्त किया। अपने आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगेशकर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर खेलने उतरे।

उल्लेखनीय है कि 92 वर्षीय दिग्गज गायक का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 28 दिनों तक कोविड -19 और इसकी जटिलता से जूझने के बाद निधन हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख