भारत के मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज़, वनडे रैंकिंग में टॉप- 5 गेंदबाज़ कौन

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (18:28 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फेन्स को पिछले दो दिनों में दो बड़ी खुशखबरी मिली है। मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड टीम को हराकर टीम इंडिया दुनिया की नंबर 1 वनडे (ODI) टीम बन चुकी है वहीँ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में जोश हैज़लवुड और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ आईसीसी एक दिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने। 

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष दस में हैं। शुभमन गिल 20 पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं।
 
पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी भी की। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाए थे। उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हैज़लवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं।
 
मोहम्मद सिराज ने 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन कुछ समय बाद वे टीम से बाहर हो गए थे. फरवरी 2022 में इस फॉर्मेट में उनकी  वापसी हुई और तभी से गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया उनपर भरोसा जताती आई है। ODI क्रिकेट में वापसी के बाद सिराज ने 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कूल 37 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 5 से अंदर रहा। सिराज ख़ासतौर पर पॉवरप्ले में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए माने जाते हैं। उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा का ही यह फल है कि आज वह ICC ODI Ranking में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। 
 
मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर हैं। सिराज हमेशा अपनी अच्छी बोलिंग और कामयाबी का श्रेय विराट कोहली को देना पसंद करते हैं। वे  कहते  कि विराट ने हमेशा उनके कठिन समय में उनका साथ दिया है और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। 
 
हालांकि जिन गेंदबाजों को उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पछड़ा है। विश्व क्रिकेट के बड़े नामों में से एक है इनमें से तीन तेज गेंदबाज है और एक स्पेन गेंदबाज है। आइए जानते हैं किन-किन सूरमा को भारत के सिराज ने रैंकिंग में पीछे छोड़ा है।
 

2.  जोश हेजलवुड (727 Rating Points) 

एकदिवसीय क्रिकेट का दूसरे सबसे घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट का हर प्रारूप खेलते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग वही काम करते हैं जो ग्लेन मैक्ग्राथ 90 के दशक में कंगारू के लिए किया करते थे। साल 2010 में अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले हेजलवुड अब तक 69 वनडे में 25 की औसत और 4.5 की इकोनामी के साथ 108 विकेट ले चुके हैं।

3.  ट्रेंट बोल्ट (708)
 
ट्रेंट बोल्ट को भारत के खिलाफ घरेलू और विदेशी दौरे पर ना खेलने का खामियाजा अपनी रैंकिंग से भुगतना पड़ा है। हाल ही में उनको न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया था। ट्रेंट बोल्ट खुद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं। अपने 100 वनडे का इंतजार कर रहे ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के सफलतम तेज गेंदबाजों से एक है। अब तक वह 99 मैचों में 24 की औसत और 4.9 की इकोनामी के साथ 187 विकेट ले चुके हैं।
 

4.  मिचेल स्टार्क (665) 
जोश हेजलवुड के समकालीन रहे मिचेल स्टार्क भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के हर प्रारुप में अभिन्न अंग है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण वह टीम को एक विविधता देते हैं। अब तक वह अपने करियर में 107 वनडे खेलकर 22 की औसत से 5 की इकॉनोमी से 211 विकेट लिए। 
 
 

5.  राशिद खान (659) 
टी-20 में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान एकदिवसीय क्रिकेट में भी अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाते हैं। ना सिर्फ वह गेंद से कमाल दिखाते हैं बल्कि अहम मौकों पर बल्ले से भी रन बनाते हैं। वह एक ऑलराउंडर है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 86 वनडे खेले हैं और 18 की औसत और 4.17 की इकॉनोमी से 163 विकेट ले लिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख