30 साल के हुए सिराज, संघर्षो से भरा पड़ा है जीवन, BCCI ने दिया ट्रीब्यूट (Video)

WD Sports Desk
बुधवार, 13 मार्च 2024 (13:36 IST)
सिराज के पिता मोहम्मद गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।मोहम्मद गौस एक ऑटो चालक थे जिन्होंने बेहद संघर्ष करके सिराज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। हालांकि उनके देहांत के काफी पहले ही सिराज ने उनका ऑटो चलाना छुड़वा दिया था क्योंकि यह बेटे का बाप से वादा था।

यह तब हुआ जब सिराज सफल हो चुके थे। क्योंकि सफल होने से पहले तो हैदराबाद में एक ढंग का घर लेना भी उनके लिए एक सपना ही था।

सिराज के पिता ने उनपर बहुत मेहनत की है। वे ऑटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का सिराज पर या उनके बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वो सिराज के लिए सबसे अच्छी स्पाइक लाते।

सिराज को भले ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहचान मिली लेकिन उनका मानना है कि हैदराबाद की तरफ से 2016-17 सत्र के दौरान रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें सफलताएं मिली हैं।यहां से सिराज सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।

अब वह टीम के हर प्रारुप में शिरकत करते हुए दिखते हैं। वह भारतीय टीम के लिए वनडे विश्वकप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेल चुके हैं। हाल ही में वह एकदिवसीय क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बने थे।

वह 41 एकदिवसीय मैच खेलकर 23 की औसत और 5 की इकॉनोमी के साथ 68 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का परिकथा पदार्पण हुआ था। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए। कुल मिलाकर अभी तक सिराज 27 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 74 विकेट ले चुके हैं।टी-20 क्रिकेट में उन्हें कम ही मौके मिले हैं। 10 टी-20 मैचों में उन्होंने 27 की औसत और 8.7 की इकॉनोमी से सिर्फ 12 विकेट लिए हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख