Biodata Maker

एशिया कप की मेजबानी के बीच बाबर आजम का ध्यान है भारत में होने वाले वनडे विश्वकप पर (Video)

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2023 (16:33 IST)
कराची:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एशिया कप 2023 से जुड़े विवादों के बीच कहा है कि उनका ध्यान पूरी तरह से भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप पर है।बाबर ने जियो न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान कहा, "हमारा ध्यान भारत में होने वाले विश्व कप पर है और हम वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"
 
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि भारत एशिया कप खेलने के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगा और टूर्नामेंट का आयोजन किसी अन्य देश में होगा। इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं गया तो उनकी टीम भी एकदिवसीय विश्व कप के लिये भारत का दौरा नहीं करेगी।
 
पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष ने भी राजा के बयान से सहमति जताई है, हालांकि एसीसी टूर्नामेंट के आयोज को लेकर फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है।
 
बाबर ने अपनी योजनाओं पर कहा, "मैं मोहम्मद रिज़वान के साथ रन बनाने की कोशिश करूंगा। हमने पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी साझेदारियां की हैं, हालांकि हर मैच में रन बनाना मुमकिन नहीं होता। ज़रूरी है कि सिर्फ दो खिलाड़ियों पर ही निर्भर न रहा जाये।"
<

Book: The Subtle Art of Not Giving a F**k
Author: Babar Azampic.twitter.com/nrQ0ev0hLg

— Zubia. (@bobbystannn) March 3, 2023 >
बाबर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर ज़लमी की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी टीम छह टीमों की तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है।
 
बाबर ने अपनी टीम के पीएसएल अभियान पर कहा, "पेशावर ज़लमी के साथ सफर अच्छा रहा है। हमने कुछ गलतियां कीं और हम कुछ मैच जीतने में नाकाम रहे। हम आने वाले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"(एजेंसी)
 
Show comments

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला