धोनी की झारखंड ने कम स्कोर का किया सफल बचाव

Webdunia
बुधवार, 1 मार्च 2017 (19:46 IST)
कोलकाता। महेंद्र सिंह धोनी की बेजोड़ कप्तानी और शानदार विकेटकीपिंग के साथ वरुण आरोन और राहुल शुक्ला के 4-4 विकेट के दम पर झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को यहां अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए सौराष्ट्र को 42 रन से हराया। 
झारखंड की टीम ईडन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर युवा बल्लेबाज इशान किशन (53) के अर्द्धशतक के बावजूद केवल 27.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई। धोनी 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। 
 
सौराष्ट्र के मध्यम गति के गेंदबाजों शौर्य शांडिल्य (47 रन देकर 5 विकेट) और कुस्ताग पटेल  (39 रन देकर 4 विकेट) ने झारखंड की पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। धोनी ने हालांकि अपनी टीम को हार नहीं मानने दी और सौराष्ट्र के लिए यह स्कोर ही पहाड़ जैसा बना दिया। सौराष्ट्र की टीम 25.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई और झारखंड ने इस तरह से 4 मैचों में अपनी तीसरी दर्ज की। इससे उसके 12 अंक हो गए हैं। सौराष्ट्र की यह  लगातार चौथी हार है। धोनी ने न सिर्फ कप्तानी के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया बल्कि शानदार विकेटकीपिंग भी की और 4 कैच लपके। 
 
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने तेज गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया। आरोन ने 20 रन  देकर 4 जबकि शुक्ला ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसकरण  सिंह भी 29 रन के एवज में 2 विकेट लेकर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। झारखंड  की तरह सौराष्ट्र के भी 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शेल्डन जैकसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट कोच पद से दिया गैरी कर्स्‍टन ने इस्‍तीफा, गिलेस्पी के हाथों में पूरी कमान

जो फ्लेमिंग, मक्कलम और विलियमसन जो ना कर सके, वह लेथम ने कर दिखाया

अगला लेख