एमएस धोनी '10 हजारी' बनने से 109 रन दूर

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (22:47 IST)
मोहाली। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 10 हजारी बनने से महज 109 रन दूर हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बचे दो मैचों में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

36 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए अब तक 310 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 अर्धशतकों और 10 शतकों की मदद से 9891 रन बनाए हैं। धोनी अगर श्रीलंका के खिलाफ बचे दो वनडे मैचों में 109 रन और बना लेते हैं तो वह वनडे में अपना 10000 रन पूरा कर लेंगे और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।

उन्होंने धर्मशाला में 65 रन की जूझारू पारी खेली थी। पूर्व कप्तान धोनी चौथे ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इस वर्ष वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। धोनी ने इस वर्ष अब तक 781 रन बनाए हैं। भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे वनडे के 'करो या मरो' के मुकाबले में मोहाली में खेलना है, जहां धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2011 के विश्वकप विजेता कप्तान धोनी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मोहाली में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

धोनी मोहाली में अगर 11 रन और बना लेते हैं तो वह तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। मोहाली में धोनी का 59.33 का औसत 92.46 का स्ट्राइक रेट रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी का श्रीलंका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले आठ वनडे मैचों में 131 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख